कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में सहूलियत बढ़ाएं, माहे रमजान में भी ना रहे कोई कमी ; कलक्टर को सलीम सोढ़ा का ज्ञापन



बीकानेर। साबरी मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम से मिला। सोसायटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद सलीम सोढा ने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर में कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में सहूलियत बढ़ाने के लिए एक ज्ञापन कलेक्टर कुमार पाल गौतम को दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि रमजान माह में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में दूध, फल, सब्जी एवं तमाम आवश्यक एवं जरूरी खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी तथा आवश्यक सामान प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। हाजी सलीम सोडा ने बताया कि। बीकानेर कोरोना जैसी महामारी से शीघ्र ही मुक्त होकर एक मॉडल के रूप में जल्दी सबके सामने आने वाला है जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम के द्वारा किए गए कुशल प्रशासनिक प्रयासों के लिए उपस्थित प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को मुबारकबाद-शुक्रिया भी पेश किया। प्रतिनिधिमंडल में हाजी मोहम्मद सलीम सोढ़ा के साथ एडवोकेट रोशन अली व बशीर अब्बासी भी शामिल थे।