जिले में 24 घंटे में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले, प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू



न्यूजडेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते आंकड़ों की फेरहिस्त में ताजा खबर राजस्थान के सीकर से आ रही है। जिले में महज 24 घंटे में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।  पॉजीटिव में से एक युवती सीकर शहर की है जो जयपुर के रामगंज से लौटी थी। आइसोलेट करने से पहले यह शहर में तीन दिन तक 63 लोगों के सम्पर्क में आई। दूसरी युवती नवलगढ के क्वारंटाइन में भर्ती है जिसकी सास एसके अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान कोरोना पॉजीटिव मिली थी। तीसरा बुजुर्ग लक्ष्मणगढ तहसील के हमीरपुरा गांव का रहने वाला था। जिसकी बुधवार रात को सांवली अस्पताल में मौत हो गई थी। यह कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला के संपर्क में एसके अस्पताल के आईसीयू में आया था।
 तीन पॉजीटिव रिपोर्ट मिलने से प्रशासन में हडकंप मच गया। जिला कलेक्टर सीकर ने आदेश जारी कर सीकर शहर के सालासर बस स्टैंड मोहल्ला जमीदारा फतेहपुरी गेट मोचीवाड़ा आदि क्षेत्रों तथा लक्ष्मणगढ़ तहसील के हमीरपुरा गांव में कर्फ्यू लगा दिया है। प्रशासन ने सीकर जिले की आस-पास की सीमाओं पर नाकाबंदी बढा दी। कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट मिलने के बाद इन्हे जयपुर शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई। आस-पास के घरों में स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। इधर कोरोना पॉजीटिव की ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर सम्पर्क में आए नर्सिंग स्टॉफ और लोगों को क्वारंटाइन करने की कवायद शुरू कर दी गई है।