झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले में शनिवार को एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। नया केस गुढागौड़जी कस्बे के वार्ड नं 1 के पूर्व में पॉजिटिव आये परिवार से 20 वर्षिय युवती के रूप में है। उसकी मौसी और नानी पहले से पॉजिटिव है और उनका झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसका मौसेरा भाई भी पॉजिटिव था जो इलाज के बाद नेगेटिव हो गया था। पॉजिटिव पाई गई युवती जयपुर से अपनी छुटियां बीताने नानी के पास आई हुई थी जहां लॉक डाउन के चलते यही नानी के पास रुकी हुई थी। इस प्रकार कोई नई चेन स्टार्ट नही हुई है।
सीएमएचओ डॉ प्रताप सिंह दूतड़ ने बताया कि शनिवार को गुढागौड़जी कस्बे के दो पॉजिटिव लोगो की कन्फर्म नेगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें बीडीके अस्पताल से जेजेटी चुड़ैला के कवारेंटीन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। नए केस के रूप मिली युवती पहले से गुढागौड़जी के कवारेंटीन/असेसोलेशन वार्ड में भर्ती है। अब उसे बीडीके अस्पताल में लाकर इलाज शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में केस जरूर बढ़े है लेकिन कोई नही चेन शुरू नही हुई है। गुढागौड़जी कस्बे का यह 13वा पॉजिटिव केस है। जबकि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या बढ़कर 42 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में रिकॉर्ड 4333 लोगों की सेम्पलिंग हुई हैं जिसमे से 43 की रिपोर्ट आनी अभी शेष है।
शनिवार को सुबह चार बजे कोटा से झुंझुनू पहुंची रोडवेज बस से आये स्टूडेंट्स को खेमी सती और राणी सती कवारेंटीन केन्द्रों में शिफ्ट कर दिया गया जहां पर उनकी सेम्पलिंग होगी। सीएमएचओ ने बताया कि कोटा और चितौड़गढ़ से आई बसों में स्टूडेंट्स सहित 92 लोग झुंझुनू पहुंचे हैं।
झुंझुनू में एक और नया कोरोना पॉजिटिव केस मिला