जीवदया ; जीव दया के तहत आगे आया राजेन्द्र परिषद, बेंगलुरू व मैसूरु की गौशालाओं में किया अहम सहयोग



बेंगलुरु। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा बेंगलूरू द्वारा मैसूरु स्थित पिंजरापोल गौशाला में एक लाख इकसठ हज़ार रुपये की सहयोग राशि भेंट की गई। देश और दुनिया कोरोना जैसी महामारी व लॉक डाउन की परिस्थितियों के मद्देनजर वर्तमान समय एक अत्यंत ही विकट परिस्थिति से गुज़र रहा है। निश्चित ही यह घटना प्रकृति-परमात्मा द्वारा रची गयी है और इंसान खुद को परमात्मा समझने की भूल कर बैठा। हमारी गलतियों की सज़ा सिर्फ हमें ही नहीं निरीह पशु भी अनुभव कर रहे है। वह बेज़ुबान हमारी तरफ बोल कर अपनी बात कहने में भी असमर्थ है। इस घडी में हमें उनका ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है, इसी के चलते अखिल भारतीय श्री राजेंद्र नवयुवक परिषद बेंगलूरू द्वारा एवं सहयोगी कर्ता पर्ल ग्रेनाइट, भेरूलाल सेठ-जालोर, हेमराज हस्तीमल चोराऊ, बाबूलाल सवानी, चोपड़ा एक्सपोर्ट जीवाना, बाबूलाल मिश्रीमल एलाना व मयूर नॉवल्टी द्वारा सहायता राशि एकत्रित कर भेंट की गई। परिषद के अध्यक्ष डूंगरमल चोपड़ा ने बताया कि भगवान  महावीर स्वामी द्वारा बताया गया जियो और जीने दो के सिद्धांत पर अग्रसर होने का एक सच्चा प्रयास भर है। उपाध्यक्ष हेमराज जैन कहा कि इसमें सभी को अपनी-अपनी सक्षमता के अनुसार योगदान देना चाहिए। परिषद के कोषाध्यक्ष रमेश जैन ने जीवदया  के बारे मे बताया कि बेंगलुरु गौशाला में घास एवं प्रतिदिन बेंगलुरु में पक्षियों के लिए दाना वितरण किया जा रहा है। (Sanjay Joshiy # 9351202254)