घर बैठे ऑनलाइन क्विज "माइंड वॉर" में लें भाग, जीतें इनाम

 



न्यूज डेस्क। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय के आरएल.गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन तहत घर पर बैठे विद्यार्थियों के लिए "माइंड वॉर " नामक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी, प्रथम ग्रुप में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के तथा द्वितीय ग्रुप में कक्षा 6 से कक्षा10 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। संस्थान के अध्यक्ष डॉ.अर्पिता गुप्ता ने बताया घर पर बैठे बच्चों के समय का सही  सदुपयोग करने व उनका सामान्य ज्ञान बढ़ा उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
यह प्रतियोगिता पांच चरणों मे  सप्ताह में 1 दिन आयोजित की जाएगी, जैसे ग्रुप ए के विद्यार्थियों की प्रत्येक बुधवार को व ग्रुप ब के विद्यार्थियों की प्रत्येक रविवार को शाम 5 बजे।
प्रतियोगिता मे आवेदन पूर्णतया निःशुल्क है।
विजेताओं को लॉकडाउन के पश्चात संस्थान द्वारा  पुरस्कृत किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए प्रतियोगी अपना नाम, उम्र, आयु मोबाईल 8946940980  पर वाट्सप करें।