बिग ब्रेकिंग- नए पुलिस कंट्रोलरूम में फैला कोरोना का संक्रमण


न्यूजडेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना रुपी काल एक एक कर जानें निगल रहा है। फिलहाल खबर मध्यप्रदेश के भोपाल से आ रही है। यहां नए पुलिस कंट्रोलरूम में फैल गया है कोरोना का संक्रमण।पुलिस कंट्रोलरूम में तैनात आरक्षक गोविंद परमार की रिपोर्ट आई है कोरोना पॉजिटिव। कंट्रोलरूम के साइबर विभाग में पदस्थ है आरक्षक। इसके अलावा 2 अन्य पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजिटिव।