न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान के बीकानेर में बुधवार दोपहर तक 5 नए पॉजिटिव मरीजों को संदिग्ध पाया गया है। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने इसकी जानकारी दी है। लगातार बीकानेर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव संभाग मुख्यालय के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के निवासी क्षेत्रों में लॉक डाउन की नियमानुसार सख्ती व पाबंदियां बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक यह पांच पॉजिटिव मरीज उसी महिला के परिजन है जिसकी पी बी एम में मौत होने केेेेे बाद कोोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। बीकानेर में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 20 हो चुकी है।
बीकानेर में फिर मिले कोरोना के पांच पॉजिटिव।