बेंगलुरु। भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन के तहत सामाजिक सरोकारों के विविध क्रियाकलापों में श्रेष्ठतम योगदान देने की कड़ी में मोबाइल वैन डिस्पेंसरी सेवा अनेक प्रांतों में सुचारू रूप से प्रारंभ की गई है। बेंगलुरु में भी इसका विधिवत एवं संक्षिप्त कार्यक्रम में शुभारंभ सोमवार, 27 अप्रैल को बीबीएमपी परिसर में प्रातः 10:30 बजे होगा। इस दौरान बतौर अतिथि बीबीएमपी के मेयर गौतम कुमार मकाना व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बीजेएस यहां बीबीएमपी के सहयोग से करीब 11 मोबाइल वैन विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के घरों तक जाकर उनके प्रारंभिक स्तर की शारिरिक स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क सेवाएं प्रदान करेगी। बीजेएस के फाउंडर शांतीलाल मुथा की प्रेरणा से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड़ द्वारा प्रारंभ करवाई गई इस अभिनव सेवा में बीजेएस कर्नाटका व बीजेएस बेंगलुरु रीजन मिलकर इसे शहर में संचालित करेंगे। बेंगलुरु रीजन के अध्यक्ष विनोद पोरवाल ने बताया कि प्रत्येक मोबाइल डिस्पेंसरी सेवा की इस वैन में अनेक प्रकार की दवाएं व चिकित्सीय उपकरणों के साथ बीबीएमपी के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। (SANJAY JOSHIY-9351202254)
बीजेएस की मोबाईल वेन डिस्पेंसरी सेवा का विधिवत शुभारंभ 27 से, बीबीएमपी के चिकित्सकों की भी मिलेंगी सेवा