बीजेएस की मोबाईल वैन डिस्पेंसरी सेवा से हजारों हो रहे लाभान्वित



 बेंगलुरु। भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) द्वारा बीबीएमपी, जीतो तथा तेरापंथ युवक परिषद व अन्य भामाशाहों के सहयोग से बेंगलुरु के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल वैन डिस्पेंसरी सेवा के माध्यम से प्रतिदिन हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं उपलब्ध करा रही है। वैश्विक महामारी कोरोना एवं लाक डाउन के मद्देनजर बीजेएस कोरोना वॉरियर्स टीम के साथ वैन का चिकित्सकीय दल लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग जांच भी कर रहा है। बीजेएस कर्नाटका व बीजेएस बेंगलुरु रीजन के इस सामाजिक सरोकार के सेवा प्रकल्प की जानकारी देते हुए विनोद पोरवाल ने बताया कि बीबीएमपी द्वारा जारी रूट चार्ट पर विगत 5 दिनों से करीब 11 हजार से अधिक रोगियों की स्क्रीनिंग व उनके स्वास्थ्य की जांच-परामर्श एवं दवाएं प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि बीजेएस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पारख व बेंगलुरु रीजन मंत्री रमेश बोहरा सेवा शिविरों का नियमित निरीक्षण भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मोबाईल वैन डिस्पेंसरी की सेवाओं के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा के लिए पारख की अध्यक्षता में बीजेएस कर्नाटक प्रभारी ओमप्रकाश लुणावत, सहमंत्री उत्तमचंद बांठिया, रमेश बोहरा व उपाध्यक्ष सुरेश धोका आदि पदाधिकारियों ने एक मीटिंग कर विस्तृत चर्चा भी की तथा इस मोबाइल डिस्पेंसरी सेवा के लाभार्थी सहयोगी जनों का आभार भी जताया। लुणावत ने बताया कि 11 मोबाइल वैन डिस्पेंसरी सेवा प्रतिदिन बीबीएमपी के चिकित्सकीय दल के साथ प्रातः 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक अपनी सेवाएं प्रदान कर बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित कर रही है। बीजेएस के कोरोना वारियर्स सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना की अपील के साथ इस कार्य में महत्ती सहयोग प्रदान कर रहे हैं।