ADG का बड़ा खुलासा, जमातियों से पुलिसकर्मी कोरोना से इनफेक्टेड हुए



न्यूजडेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना से जंग के बीच  मध्यप्रदेश से खबर है। भोपाल जोन के ADG उपेंद्र जैन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जमातियों से पुलिसकर्मी कोरोना से इनफेक्टेड हुए। उन्होंने कहा कि दिल्ली मरकज से आए जमातियों से पुलिस में कोरोना की चेन बनी। ऐशबाग और जहांगीराबाद क्षेत्र से पुलिस कर्मियों में कोरोना की कहानी शुरू हुई, इन इलाकों में संक्रमण नहीं था, लेकिन जमातियों के आने की वजह से इलाके में संक्रमण फैला। एडीजी के मुताबिक पुलिस कर्मी थाने गए, घर गए, स्टाफ से मिले परिजन से मिले साथी पुलिस कर्मियों से मिले, इस तरह से पुलिस और परिजन में कोरोना की लम्बी चेन बनी।एनालिसिस करने पर जमातियों से कोरोना फैलने का पता चला है। शहर में 32 विदेशी और देशी जमातों की जांच पड़ताल की गई थी। एडीजी ने यह भी बताया कि कुल 8 थाने कोरोना से संक्रमित हैं।