अभिनव पहल ; बेसहारा, घुमन्तु लोगों को बांटी रोजमर्रा की वस्तुएं


विधायक एसए. रामदास सहित पालिका अधिकारी भी रहे मौजूद



 


मैसूरु। सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ तथा सुविधिनाथ राजेन्द्र सूरी जैन संघ के सयुक्त तत्वावधान में अग्रहार क्षेत्र के लक्ष्मीपुरम मोहल्ला स्थित वैशाली कल्याण मंडप में असहाय अथवा इधर-उधर भटक रहे बेसहारा अर्थात घुमन्तु लोगों को प्रशासन की ओर से शरण दी गई है। जिन्हें लॉकडाउन के तहत रहने, खाने-पीने की समस्या से दो चार होना पड़ रहा था। ट्रस्टी हंसराज पगारिया ने बताया कि महानगर पालिका आयुक्त गुरुदत्त हेगड़े के आदेशानुसार व कृष्णराजा विधान सभा क्षेत्र के विधायक एसए. रामदास की मौजूदगी में शरणार्थियों को चटाई, चद्दर, टी-शर्ट, पायजामा, साबुन आदि रोजमर्रा की वस्तुएं दी गई। इस अवसर पर महानगर पालिका के उपायुक्त शशि कुमार, स्वास्थ्य नीरीक्षक डॉ.नागराज, डॉ.जयंत, डॉ.तिब्बे गौड़ा, शिव प्रसाद, डॉ.सुरेश, सुमतिनाथ जैन संघ के ट्रस्टी हंसराज पगारिया, नगराज राठोड़, सुमतिनाथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंक्कड़, सदस्य ललित राठौड़, राजेंद्र सूरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश झोटा, उपाध्यक्ष भरत गांधी, सचिव विक्रम हरण, कोषाध्यक्ष राकेश भंडारी, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल सदस्य महावीर भंसाली, महावीर भंडारी, रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश भंडारी, हीरा भंडारी आदि मौजूद रहे।