CMHO DR BL MEENA says: Today's report 52 all negative..


 न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ देशव्यापी जंग जारी है। राजस्थान के बीकानेर से मंगलवार को मंगलकारी खबर मिली। बीकानेर संभाग मुख्यालय के सीएमएचओ बीएल मीणा ने बताया कि 14 अप्रैल की दोपहर तक आए सभी 52 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। इसमें गंगाशहर में पॉज़िटिव आए युवक के परिवार की भी रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं । साथ ही सभी random samples की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी हैं जो बताती हैं कि community spread जैसी कोई स्तिथी नहीं है।लेकिन पॉज़िटिव आए युवक के परिवार के सभी व्यक्तियों को एतिहातन 14 दिन state quarantine में रखा जाएगा तथा उनकी नियमित स्वास्थ्य जाँच की जाएगी। डॉ मीणा ने कहा कि सभी से अनुरोध है कि लॉक डाउन और कर्फ़्यू की गम्भीरता से पालना करें।