:विप्र फाउंडेशन द्वारा आव्हान:



न्यूजडेस्क। *परशुराम जन्मोत्सव* को *आरोग्य सिद्धि  अनुष्ठान* के रूप में मनाने एवम *कोरोना* महामारी से लड़ने के लिए *विप्र समाज* के अग्रणी संगठन *विप्र फाउंडेशन* द्वारा *आध्यात्मिक आव्हान:*


_*ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी !*_
_*दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते !!*_


*दुर्गा शप्तसती* के उपरोक्त *महामारी नाशक मंत्र* की कम से कम *10 माला* एवम कम से कम किसी भी *एक जरूरतमंद व्यक्ति के एक माह के भोजन* का *संकल्प* लेकर जुड़ें। कोरोना महामारी नाश हेतु इस मंत्र को सिद्ध करने हेतु कम से कम एक करोड़ मंत्र जप के अनुष्ठान में सहभागी होने का पुण्यलाभ लें। *माला* जाप *25 अप्रेल* श्री परशुराम जन्मदिवस *से, 28 अप्रेल* श्री शंकराचार्य जयंती तक पूरा करें, और *भोजन* संकल्प *25 अप्रेल* या उस के बाद कभी भी पूरा करें।


संकल्पित होने के लिए संकल्पकर्ता की *एक फोटो, नाम, फोन नंबर* आदि मुझे या फिर स्थानीय विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों को भेजें। अधिक जानकारी व स्पष्टीकरण हेतु भी मुझ से संपर्क करें।


*एमएफए-पवनकुमार पारीक*
*राष्ट्रीय महामंत्री*
*विप्र फाउंडेशन*