उरमूल सीमांत के द्वारा तैयार मास्क की बढ़ी मांग

 



बीकानेर। उपखंड अधिकारी बज्जू और उरमूल सीमांत एनजीओ द्वारा बनाए जा रहे मास्क की बिक्री के लिए भी अब आदेश आने लग गए हैं।  भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराना ने बताया कि बीकानेर की विद्युत कंपनी बीकेईएसएल, कॉलेज शिक्षा तथा बीकानेर जिले में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत काम करने वाली कार्यकारी एजेंसी ने यह माल खरीदने के लिए आदेश दिए हैं। तीनों ही संस्थानों को जल्द ही उनकी मांग के अनुसार मास्क की आपूर्ति कर दी जाएगी।
वायरस संक्रमण से सुरक्षा मानकों के मद्देनजर बज्जू स्थित स्वयंसेवी संगठन उरमूल सीमांत द्वारा नवाचार के तौर पर कपड़े के मास्क निर्मित किए गए हैं। सुराणा द्वारा संस्था से बातचीत कर इस कार्य को और बेहतर बना रहे हैं तथा ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।