बीकानेर। जयपुर से हैदराबाद तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन अजमेर-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 17019 व 17020 को बीकानेर तक बढ़ाने की मांग रेल यात्री सेवा सुविधा समिति व बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने संयुक्त रुप से की है। इस सम्बन्ध में समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल व मंडल के मक्खनलाल अग्रवाल ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर कहा कि यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती है इसलिए बीकानेर भी यह ट्रेन आएगी तो सप्ताह में बीकानेर से उज्जैन के महाकाल के दर्शनार्थ, अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए एक ट्रेन मिल जाएगी। साथ ही बीकानेर तक इस ट्रेन के विस्तार होने से हैदराबाद भी जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अजमेर के लिए केवल एक ही ट्रेन सप्ताह में अभी बीकानेर से है और उज्जैन के लिए भी सप्ताह में दो दिन ट्रेन है लेकिन वर्तमान में उज्जैन के लिए बीकानेर को प्रतिदिन ट्रेन की आवश्यकता महसूस की जा सकती है। यदि प्रतिदिन नहीं हो सके तो सप्ताह मेें एक दिन इस ट्रेन को चलाए जाने से न केवल रेलवे को राजस्व की प्राप्ति भी हो सकेगी और रेलयात्रियों को उज्जैन के महाकाल दर्शन और अजमेर के ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मत्था टेकने के लिए ट्रेन मिलेगी।
उज्जैन के महाकाल के दर्शनार्थ जयपुर से हैदराबाद चलने वाली ट्रेन को बीकानेर तक बढ़ाने की मांग