उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने श्रीकोलायत में भिजवाए 10 हजार मास्क


बीकानेर, 26 मार्च। राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने विधायक स्थानीय विकास निधि कोष के माध्यम से अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत अंतर्गत रूपए 1 लाख के 10 हजार मास्क क्षेत्रवासियों के कोरोना महामारी से बचाव हेतू भिजवाए है। भाटी ने मास्क वितरण हेतु श्रीकोलायत एवं बज्जू पंचायत समिति क्षेत्र के विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी एवं बीकानेर क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली श्रीकोलायत विधानसभा की ग्राम पंचायतो हेतु बीकानेर विकास अधिकारी भौम सिंह इन्दा को नोड़ल अधिकारी स्वीकृत किया है तथा निर्देशित किया है किए क्षेत्रवासियों को मास्क वितरण के साथण्साथ जागरूक भी किया जावें कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा कोरोना नियंत्रण हेतु युद्ध स्तर पर किये जा रहे प्रयासो के सहभागी बने। लॉक डाउन के निर्देशो की पूर्ण पालना करे यथा संभव घर के भीतर ही रहे समूह ना बनाये मास्क पहने नियमित अन्तराल से हाथ साबुन से धोते रहें। बाहर से आने वाले व्यक्ति के बारे में प्रशासन को तुरन्त सुचित करें। साथ ही भाटी ने क्षेत्र के समस्त भामाशाहों खनन व्यवसाइयों व्यापारियों का भी आह्वान किया कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि उनके आस.पास कोई गरीब परिवार भूखा न रहे उनके भोजन दवाण्पानी की व्यवस्था में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।