'रेल विस्तार के प्रयासों को सामूहिक एकजुटता के साथ जज्बे से कार्य करने की जरुरत'

 


'गाडिय़ों के एक्सटेंशन से भी बन सकता है बीकानेर का काम'


बीकानेर रेल विकास को लेकर व्यापार उद्योग मंडल व रेलयात्री सेवा सुविधा समिति की परिचर्चा


बीकानेर। राजस्थान का बीकानेर लम्बी दूरी की गाडिय़ों, कनेक्टिविटी से जुड़ा हुआ है लेकिन वर्तमान में अभी भी बीकानेर में रेल विकास की आवश्यकताएं महसूस की जा रही है। न केवल जरुरत है रेल विस्तार के प्रयासों को समय-समय भारत सरकार के मंत्रियों, अधिकारियों को अवगत कराना बल्कि आवश्यकता के साथ-साथ सामूहिक एकजुटता के साथ जज्बे के साथ कार्य करने की। यह बात रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में रेलयात्री सेवा सुविधा समिति व बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के संयुक्त तत्वावधान में रेल विकास परिचर्चा में समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीकानेर दिल्ली, मुम्बई, बेंगलूरू, कोलकाता, चैन्नई सहित कई शहरों से जुड़ा हुआ है लेकिन अभी भी बीकानेर से कई शहरों की कनेक्टिविटी नहीं है इसके लिए जरुरत है एकजुटता के साथ समय-समय पर रेल अधिकारियों को अवगत कराते रहना। व्यापार उद्योग मंडल के मक्खनलाल अग्रवाल ने कहा कि बगैर नई गाडिय़ों की मांग के जयपुर-जोधपुर से लम्बी दूरी की चलने वाली गाडिय़ों के एक्सटेंशन से भी बीकानेर का काम बन सकता है। अग्रवाल ने यह भी कहा कि आने वाला समय हमारा है। एकजुट होकर साझे मंच से प्रयासों के सकारात्मक और बेहतर परिणामों की उम्मीद करें तो बेहतर होगा। रेल समस्याओं को लेकर समिति से जुड़े शंकर लखाणी, मनीष अग्रवाल, रोहित कच्छावा सहित अनेक ने आयोजित परिचर्चा को महत्ती बताया।