पुणे के सूर्यदत्ता ग्रुप का परचम, नई दिल्ली में मिला उत्कृष्ट महाविद्यालय का अवार्ड, डॉ संजय ने प्राप्त किया पुरस्कार


नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव में मोस्ट प्रोमिसिंग हायर एजुकेशन कॉलेज ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया 


पुणे। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एवं टेक्नोलॉजी के अध्यापन में निजी क्षेत्र के पुणे के विश्वव्यापी रोजगारपरक शिक्षण संस्थान सूर्यदत्ता कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट इनफॉरमेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (एमसीएमआईआरटी) को मोस्ट प्रोमिजिंग हायर एजुकेशन कॉलेज ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया है। नई दिल्ली के इंटीग्रेटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव में एमसीएमआईआरटी को वर्ष 2019-2020 का सर्वोत्तम उच्च शिक्षण संस्था का यह पुरस्कार सूर्यदत्ता ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन संजय चोरड़िया ने प्राप्त किया, उनके साथ सहायक प्राध्यापक आरआर संचेती भी थे। यह सम्मान नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिएशन (एनबीए) के चेयरमैन डॉ केके अग्रवाल ने उन्हें प्रदान किया। नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में अनेक विश्वविद्यालय, उद्योग संस्थान तथा केंद्र सरकार के अनेक प्रतिनिधिगण मौजूद थे। जिनमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च (आईआईएचएमआर) के कुलपति डॉ पंकज गुप्ता, कोन्सट्रेक्स के वरिष्ठ संचालक कमलेंदु बाली, प्रेस्टीज ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन डॉ देवेश जैन, सीबीएसई के संचालक विश्वजीत शाहा, मलेशिया के लिंकन विश्वविद्यालय के कुलपति अमिया भौमिक आदि उपस्थित रहे। डॉ संजय चोरड़िया ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों की जरूरतों के अनुसार सूर्यदत्ता ग्रुप में विभिन्न प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाते हैं। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से संलग्न एससीएमआईआरटी में विभिन्न शाखाओं में लगभग 1500 विद्यार्थी अध्ययनरत है। उन्होंने बताया कि सूर्यदत्ता में अप टू डेट पाठ्यक्रम, विशेषज्ञ शिक्षक, उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्रदान किए जाते हैं। गुणवत्ता के साथ साथ छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीक प्रदान की जाती है। संस्थान पाश्चात्य दृष्टिकोणों के साथ-साथ भारतीय मूल्यों को देने के उद्देश्य कार्य कर रहा है। डॉक्टर संजय चोरड़िया ने यह भी बताया कि अंतराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके इसी परिप्रेक्ष में सूर्यदत्ता अपना परचम फहरा रहा है, यह सम्मान भी इसी श्रृंखला का हिस्सा है।