मित्र मुहूर्त में महालक्ष्मीजी का महाआशीर्वाद 8 को इंदौर में


उज्जैन। श्रीपार्श्व पद्मावती के उपासक एवं भगवान भैरवनाथ के साधक, राष्ट्रसंत, मंत्र शिरोमणि डॉ वसंतविजयजी म.सा. के द्वारा अपने साधना काल के 21 वर्षों के इतिहास में पहली बार महालक्ष्मीजी का महामांगलिक रूपी आशीर्वाद 8 मार्च को इंदौर में दिया जाएगा। गुरुभक्त शैलेंद्र तल्लेरा ने बताया कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के फूटी कोठी चौराहा स्थिति दस्तूर गार्डन में रविवार को दोपहर 1 बजे से यह कार्यक्रम होगा। इसका सीधा प्रसारण पारस चैनल पर भी होगा। श्री कृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ भक्त मंडल इंदौर के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन में सर्वधर्म, समाज के लोग भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम पश्चात भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है। इसी दिन रात्रि में 8 बजे से भैरव भक्ति का कार्यक्रम संगीतकार दीपक करणपुरिया की टीम द्वारा आयोजित होगा।