मरुधर केसरी के गुरु भक्तगणों का जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरण जारी

 


कोरोना-लॉक डाउन के तहत जारी रहेगा अन्नदानम कार्यक्रम


बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के प्रवासी राजस्थानी श्रद्धालुओं यानी श्री मरुधर केसरी जैन गुरु भक्तगणों द्वारा प्रतिमाह यहां अन्नदान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें हजारों जरूरतमंद लोगों को भोजन प्रसाद कराया जाता है। इसी क्रम में इस माह कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर शहर में देशव्यापी लोकडाउन के चलते भक्तगणों द्वारा नियमित रूप से जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। गुरुभक्तों उत्तमचंद रातड़िया एवं छगनमल लुणावत ने बताया कि इसी क्रम में 27 मार्च से प्रतिदिन सैकड़ो लोगों को शांतिनगर व राजाजीनगर क्षेत्र में सरकारी दिशा निर्देशों की पालना के साथ बड़ी संख्या में भोजन पैकेट वितरित किए गए। इस भोजन पैकेट वितरण में राज्य के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिल रहा है। छगनमल लुणावत ने बताया कि वर्तमान हालातों के मद्देनजर मरुधर केसरी के भक्तगणों द्वारा प्रथम चरण में 15 अप्रैल तक यहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन पैकेट का वितरण नियमित रूप से जारी रहेगा।