महावीर रांका द्वारा उपलब्ध कराए मास्क वितरित किये टीम मारवाड़ जनसेवा समिति ने



बीकानेर। विश्व में फैली महामारी कोरोना को देखते हुए दानदाता महावीर रांका द्वारा उपलब्ध कराए गए मास्क को यहां टीम मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास के नेतृत्व में वितरित किए गए। व्यास ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेन्टर में मरीजों व उनके रिश्तेदारों के साथ-साथ कलेक्टर कार्यालय में 500 से अधिक आम नागरिकों को मास्क वितरित किए गए हैं। इस मौके पर डा एल के कपिल, हरि किसन सिह राजपुरोहित, राज नारायण मोदी सहित अनेक मौजूद थे।