महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंद द्वारा श्रीमहाकालेश्‍वर मंदिर के अन्नक्षेत्र हेतु दिया दान



उज्जैन। श्रीमहाकालेश्‍वर मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा वर्तमान कोरोना महामारी द्वारा उत्पन्न परिस्थिति में अन्नक्षेत्र के माध्यम से भोजन पैकेटो का निर्माण कर आवश्यक हितग्राहियों को प्रदान किये जा रहे है। अन्नक्षेत्र द्वारा वितरण हेतु लगभग 4000 पैकेट प्रतिदिन तैयार किये जाकर वितरित किये जा रहे है। श्रीमहाकालेश्‍वर मंदिर की सभी व्‍यवस्‍थायें दान के माध्‍यम से ही संचालित होती हैं। अन्नक्षेत्र का संचालन भी भक्तो के द्वारा प्राप्त दान  से ही किया जाता है ।वर्तमान परिस्थिति में भी अन्नक्षेत्र हेतु विभिन्न दानदाताओ द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।
इसी तारतम्य में महामंडलेश्वर श्री शांति स्वरूपानंद जी महाराज ने महाकाल अन्न क्षेत्र में ₹21000 का दान गरीबों के भोजन के लिए दिए हैं। यह राशि श्रीमहाकालेश्‍वर मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर से सहायक प्रशासक चन्द्रशेखर जोशी द्वारा प्राप्त की गयी।