कोरोना : विफा की महिला इकाई भी जुटेगी जरूरतमंदों की राहत सेवा में


न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर देशव्यापी लॉक डाउन के बीच ब्राम्हण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन (विफा) की सभी शाखाएं, कार्यकर्ता कोरोना के अदृश्य युद्ध में उल्लेखनीय सेवा कार्य कर रहे है। विप्र फ़ाउंडेशन के संस्थापक-संयोजक सुशील ओझा ने बताया कि संकट की इस घड़ी में हमें खुशी है कि आज से नारी शक्ति भी इस कोरोना से जंग रुपी सेवा मुहिम में महत्ती योगदान स्वरूप एक अभियान आरम्भ कर रही हैं। विफा की महिला इकाई द्वारा संरक्षक ममता शर्मा के निर्देशन में महिलाओं के इस राष्ट्रव्यापी अभियान की विधिवत घोषणा शीघ्र की जायेगी।