कोरोना : वायरस की तरह ही वायरल हो रहा है, अगले 20 घ॔टे भारत के लिए भारी..WHO ICMR की भारत को चेतावनी !


न्यूज डेस्क। सोशियल मीडिया पर धड़ाधड़ एक संदेश वायरल हो रहा है, जो वाकई डराने वाला है। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर यह संदेश ऐसा है जिसमें ..


WHO ICMR ने कहा है कि यदि 20 घ॔टे में भारतीय नहीं सुधरे तो भारत कल रात 11 बजे के बात 'THIRD STEP"  यानी " कम्युनिटी ट्रान्शमिशन"में प्रवेश कर जायेगा। अगर भारत कल रात तक थर्ड स्टेज यानी कम्यूनिटी ट्रांशमिशन में जाता है तो भारत मे 15 APRIL  तक लगभग 50000(पचास हजार) तक मौतें हो सकती हैं, क्यूँकि अन्य देशों की अपेक्षा भारत का जनसंख्या घनत्व बहुत अधिक है परन्तु भारतीय अभी तक इसकी गम्भीरता को नहीं समझ रहे हैं। ईश्वर से दुआ करो की कल तक भारत सेकेंड स्टेज में ही रहे।सभी नागरिकों से निवेदन प्लीज मस्ती मजाक  सलाह कोरेना से सम्बंधित खबर छोड़ आज रात तक जितना हो ये फैलाओ की कुछ भी हो जाये 72 से 108 घण्टा बिल्कुल भी न निकले क्योकि कल भारत 3 स्टेज में शायद जा सकता है प्लीज सभी को अंदर रहने के लिये प्रेरित करो।
कुल मिलाकर सत्यता तो निश्चय ही सावधानी बरतने की है वरना वायरल हो रहे इस संदेश को पुख्ता होने में देर नहीं लगेगी।