न्यूज डेस्क। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के बीच देश की इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत रिजर्व बैंक ने उम्मीद के मुताबिक रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। रेपो रेट की यह कटौती आरबीआई इतिहास की सबसे बड़ी है। रेपो रेट कटौती का फायदा होम, कार या अन्य तरह के लोन सहित कई तरह के ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को मिलने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि टर्म लोन की EMI पर 3 महीने की रोक लगी है। यानी 3 महीने EMI नहीं देने पर जुर्माना नहीं लगेगा। 1 मार्च से 3 माह तक राहत मिलेगी।