कोरोना : पुलिस महकमे में हलचल, बड़ी चूक ..!

 


 बीकानेर/न्यूज़ डेस्क। कोरोना वायरस की आपदा में सबसे ज्यादा अलर्टता दिखा रही हमारी खाकी की पोल गुजरात से बीकानेर पहुंचे पंजाब के एक ट्रक ने खोल दी, इस ट्रक में एक-दो नहीं बल्कि 58 सवारिया लदी थी। देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद अवैध सवारिया लाद कर गुजरात से रवाना हुआ यह ट्रक राजस्थान के पांच जिलों के हाईवे से होता हुआ बीकानेर कैसे पहुंच गया? यह सवाल अब बड़ा सवाल हो गया है। पुलिस के आला अधिकारी भी इसे बड़ी चूक बता रहे है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये राज्य सरकार ने दूसरें राज्यों से आने जाने वाले वाहनों पर पांबदी लगा रखी है, जिन वाहनों को प्रदेश की सीमा में प्रवेश की अनुमति है उन्हे चैकिंग और स्क्रिनिंग के बाद ही आने जाने दिया जा रहा है। इसके लिये हाईवे पर पुलिस दस्ते तैनात कर रखे है, इसके बावजूद एक दिवस पूर्व गुरूवार की शाम गुजरात से 58 सवारिया लाद कर आया पंजाब का यह ट्रक राजस्थान के सिरोही, पाली, जोधपुर, नागौर होते हुए बीकानेर पहुंच गया। बीकानेर जिले में भी यह ट्रक नोखा, देशनोक, गंगाशहर, व्यास कॉलोनी, नापासर, बीछवाल थानों की सीमाओं से होते हुए जामसर तक पहुंच गया। चौंकानें वाली बात यह रही कि इतने लंबे हाईवे रूट में किसी भी जिले की पुलिस ने ट्रक की किसी ने चैकिंग नहीं की, अलर्टता के बावजूद पुलिस की इस बड़ी चूक के मामले को लेकर गृह विभाग द्वारा संज्ञान लिये जाने की खबर भी मिल रही है। पुलिस के आला अधिकारी भी इसे लेकर अचंभित है कि जब चार सवारियों से लदी कारों को भी कड़ी चैंकिग के बाद जिले की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है, ऐसे में दर्जनों सवारियों से ओवरलोड यह ट्रक जिले की सीमा में कैसे घुस गया।  गुरुवार को जामसर पुलिस ने सतर्कता बरतने वाली सराहनीय कार्रवाई की और एक गुजरात से आये पंजाब के ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली तो वह दंग रह गई। ट्रक में सामान न लदा होकर आदमी भरे थे। किसी को शक न हो इसलिए ट्रक  को ऊपर से तिरपाल से ढका हुआ था। पुलिस ने इन आदमियों को उतारा। ट्रक को जब्त किया। एसएचओ गौरव खिडिय़ा ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ट्रक से तमाम लोगों को उतार कर उनकी स्क्रीनिंग करवाई गई और ट्रक चालक फिरोजपुर के मल्लावाला थाने के इलमेवाला निवासी गुरजंटसिंह पुत्र मोरासिंह जटसिख के खिलाफ कार्यवाही दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। बताते हैं इस समूचे मामले की खबर से प्रदेश पुलिस मुख्यालय तक हलचल सी मची हुई है।