कोरोना ; मूक प्राणियों के लिए सहयोग की अपील।


न्यूज़डेस्क। कर्नाटक के मैसूर शहर के चामुंडी पहाड़ की तलहटी पर स्थित मैसूर पिंजरापोल सोसाइटी में संरक्षित करीब 5000 से अधिक पशुधन के लिए सहयोग की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि बीते कई दिनों से कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन बंद है। इंसानों के साथ सर्वाधिक प्रभावित मूकप्राणी भी हो रहे हैं। निश्चित रूप से जरूरतमंद लोगों के लिए अनेक संस्थाएं-सरकार प्रयास कर रही है। ऐसे में गौशालाओं में मूक प्राणियों व पशुधन की सुध लेने की भी जरूरत है। अनेक भामासाहों के सहयोग से चलने वाली गौशाला में वर्तमान में आवक बिल्कुल बंद हो गई है। सोसायटी के हंसराज पगारिया ने गोसेवी भामाशाहों से इस बाबत आर्थिक सहयोग की अपील की है।