कोरोना ; घर-घर सूखा खाद्य-राशन पहुंचा रहा रोटरी मिड टाउन


न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के लिए भारत सरकार द्वारा 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। ऐसे में कई परिवार हैं, जो अपनी दैनिक आय पर ही निर्भर रहते है उनकी खाद्य संबंधी सहायतार्थ, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन ने पहल करते हुए अपने स्तर पर करीब 500 किट वितरण करने का निर्णय लेकर इसे घर घर देने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। रोटरी मिड टाउन के आशीष चूरा के मुताबिक ऐसे परिवारों को एक हफ्ते का सूखा राशन उपलब्ध करवाने का जो बीड़ा उठाया गया वह फिलहाल लॉक डाउन की अवधि यानी 14 अप्रेल तक जारी रहेगा। अब तक 50 से अधिक परिवारों में यह राशन किट (प्रति किट लागत रु.600/-) रोटरी मिड टाउन के 15 सदस्यीय टीम द्वारा राऊंड दी क्लोक वितरित की जा चुकी है।