खाण्डल विप्र परिवार का होली मिलन समारोह संपन्न



कोलकाता। यहां के लिलुआ से शेवङाफुली अंचल के खाण्डल विप्र परिवार द्वारा उत्साह एवं बसंती रंगों से सराबोर होली मिलन समारोह स्थानीय अग्रसेन भवन के सभागार में बङे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठतम सम्मानित सदस्यों में विप्र फाउंडेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विप्रकुलभूषण बनवारीलाल सोती, विश्व हिंदू परिषद पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रूँथला, विप्र फाउंडेशन यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जन कुमार शर्मा (झिकनाङिया), संस्था के अध्यक्ष रामावतार चोटिया, मातृशक्ति की अग्रणी श्रीमती ललिता जोशी एवं श्रीमती कुसुम चोटिया मंचासीन रहे। भगवान श्रीगणेश एवं श्रीपरशुरामजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मंचासीन विशिष्ट सम्मानित सदस्यों ने होली के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी व सभी ने समाज के उत्कर्ष के लिए सँगठित होने पर बल दिया। 
श्रीश्याम सेवा मण्डल एवं अन्य सुप्रसिद्ध मंण्डलियों द्वारा चंग पर धमाल का जबरदस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सुन्दर एवं व्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए सभी संयोजकों का अभिनंदन किया गया।
आयोजकों के द्वारा केशरिया ठंडाई एवं स्वरुचि भोजन की सुन्दर व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम का संचालन सुरज भढाडरा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बजरंग लाल डिडवानिया, मुरारीलाल माटोलिया, नंदकिशोर सोती, राजाराम पटेल, विजय कुमार नोवाल, शुभकरण मंगलियारा, मधुसूदन डीडवानिया, रामगोपाल माटोलिया, राजेश कुमार चोटिया, महेश मंगलियारा राकेश कुमार चोटिया, रामानन्द पीपलवा, संतोष माटोलिया, विजय नोवाल, हरिश चोटिया, सुनील कुमार नोवाल एवं सुबोध कुमार रूंथला ने अहम भूमिका निभाई।