सहयोग राशि के चेक व खाद्य सामग्री भेंट कर रही है मातृछाया संस्था
बेंगलुरु। जरुरतमंद महिलाओं के साथ साथ विभिन्न सामाजिक सरोकारों में कर्नाटक प्रान्त के बेंगलुरु की अग्रणी संस्था मातृछाया जैन महिला संगठन द्वारा
एक लाख रुपये की राशि करोना महामारी के तहत ज़रूरतमंदों, असहाय पीड़ित लोगों में खर्च हेतु प्रदान की गई है। त्रिशला कोठारी ने बताया कि इसी प्रकार यहां मागडी रोड पर स्थित मोनाकुला ब्लाइंड पिपल को ज़रूरत की सामग्री हेतु 11000 का चैक प्रदान किया। 200 किलोग्राम गेहूं, शक्कर, घी, तेल आदि खाद्य सामग्री भी स्लम एरिया में पहुँचाई गई। मार्गदर्शिका त्रिशला कोठारी के मुताबिक "मातृछाया" द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन होने के कारण शहर की अन्य संस्थाओं एवं लोगों को भी सरकारी निर्देशों की पालना के साथ सहयोग व सेवा कार्य की अपील भी निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को देश के कर्तव्यनिष्ठ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओ को भी सेवा सहयोग योगदान के तहत 51000 रुपये की राशि का चैक सहायतार्थ प्रदान किया। इसी तरह मातृछाया की सदस्याएँ लॉक डाउन के अंतर्गत घर बैठे-बैठे भी अनेक प्रकार के सेवा कार्य कर रही है। त्रिशला कोठारी के मुताबिक उनके साथ मातृछाया की अध्यक्ष निर्मला दांतेवाडिया, मंत्री पुष्पा बाफना, कोषाध्यक्ष ललिता पी नागोरी आदि पदाधिकारीगण भी अपनी-अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर रही हैं।