बीकानेर। कोरोना वायरस के बचाव को लेकर मानवाधिकार आयोग भारत के बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रविंद्र जाजड़ा व युवा समाजसेवी प्रहलाद जोशी ने गुरुवार को शहरवासियों को कोरोना वायरस के लिए जागरूक रहने का आह्वान किया। इस दौरान युवतियों ने रंगोली के माध्यम से पृथ्वी को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना की जिसमें गणगौर पूजते हुए प्रार्थना करते हुए रंगोली के रूप में एक मैसेज दिया कि 'हे ईश्वर इस खतरनाक रोग से धरती की रक्षा करो।' इस दौरान रंगोली बनाने में खुशबू स्वामी के साथ कोमल, खुशी, तनु, चांदनी, सूर्या, अदिती, रेणु आदि ने सहयोग किया और सभी आमजन से विनती की कि अभी इस वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए यात्राएं कम से कम करे और भीड़-भाड़ से दूर रहे और आस पास लोगो को जागरूक करे।
गणगौर पूजन करते हुए रंगोली के रुप में दिया मैसेज, पृथ्वी को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना