बीजेएस एवं आईवीएफ की "रिश्तों की नई पहल" 29 को


बेंगलुरु। भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) एवं इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 29 मार्च को यहां पैलेस ग्राउंड स्थित प्रिंसेस ग्रीन्स में "रिश्तों की नई पहल" विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जैन समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए आयोजित एक दिवसीय इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पारख बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। आईवीएफ के बेंगलुरु चेप्टर के प्रेसिडेंट रमेश मेहता ने बताया कि इस कार्यक्रम में शिक्षित अविवाहित युवक-युवतियों के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख 24 मार्च तक तय की गई है। उन्होंने बताया कि मॅट्रिमोनी क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी संस्था 'मारवाड़ी जोड़ी' द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए बीजेएस के रीजन प्रेसिडेंट विनोद पोरवाल, महासचिव शर्मिला मेहता, प्रोजेक्ट चेयरमैन अशोक मुणोत, को-चेयरमैन कमलेश भंडारी तथा आईवीएफ के स्टेट प्रेसिडेंट बिपिन राम अग्रवाल, महासचिव संजीव कुमार बंसल, प्रशांत सिंघी सहित मारवाड़ी जोड़ी से हर्षा बाफना, मधु तातेड़, अर्चना व रोहिणी को आयोजन के सफलतम एवं सुचारू रुप से संचालन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां प्रदान की गई है।