उज्जैन। यहां के सुविख्यात नीलगंगा चौराहा स्थित प्राचीन हनुमानजी मंदिर के सामने स्थित शिवांजलि गार्डन रविवार, 1 मार्च को एक ऐसे धार्मिक, दिव्यतम व चमत्कारिक कार्यक्रम का साक्षी बनेगा जहां सैकड़ों नहीं हजारों श्रद्धालुओं की आस्था भक्ति चरम पर होगी और विभिन्न प्रकार के रोग-कष्टों का निवारण होगा। साथ ही सुख संपन्नता की राह भी प्रशस्त होगी। अवंतिका नगरी में बाबा महाकाल के इस शहर में अवसर होगा विश्वविख्यात श्री कृष्णगिरी पार्श्वपद्मावती शक्तिपीठाधीपति के मुखारविंद से आशीर्वादी महामांगलिक कार्यक्रम का। सर्वजन कल्याण महामहोत्सव रुपी इस आयोजन को लेकर शिवांजलि गार्डन में करीब 5000 से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने व भोजन प्रसादी आदि की व्यवस्थाएं सुचारु रुप से की जा रही है। श्री कृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती भक्त मंडल उज्जैन के गुरुभक्त शैलेंद्र तल्लेरा ने बताया कि शिवांजली गार्डन में आकर्षक और मनोरम साज सजावट के साथ 50 बाई 80 का विशाल डोम तथा 30 बाई 60 का भव्य मंच बनाया गया है, वहीं 30000 स्क्वायर फीट सुसज्जित पंडाल तैयार किया जा रहा है। तल्लेरा ने बताया कि रविवार को दोपहर 1:00 बजे से उज्जैन के इतिहास में पहली बार सर्व धर्म समाज के लोगों के लिए एक मंच से राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब विभिन्न प्रकार की मंत्र शक्तिपात की तरंगों के द्वारा श्रोताओं को लाभान्वित करेंगे।
उज्जैन में शिवांजलि गार्डन में तैयार हुआ विशाल डोम व पंडाल..