सूर्यदत्ता के फाउंडेशन डे पर स्पार्क खादी प्रदर्शनी व ला- क्लासे फैशन शो का आयोजन..


पुणे। यहां के अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान सूर्यदत्ता ग्रुप के 22 वें वार्षिकोत्सव पर पहली बार खादी उत्पादों की प्रदर्शनी "स्पार्क-स्वदेश टू विदेश" लगाई गई। वहीं लगातार 8वें वर्ष "ला-क्लासे, वॉक फोर खादी-दी नेसन्स प्राइड" विषयक फैशन शो का आयोजन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में खादी के प्रमोशन के तहत सूर्यदत्ता के फैशन डिजाइनिंग कोर्स से जुड़े होनहार विद्यार्थियों द्वारा खादी के करीब 1000 हस्तकला के उत्पाद प्रदर्शित किए। कार्यक्रम में राष्ट्रसंत आचार्य श्री लोकेशमुनिजी सहित खादी से जुड़े विशिष्ट गणमान्यों ने शिरकत की। आचार्यश्री ने मंगलाचरण किया। अतिथियों ने प्रदर्शित उत्पादों की स्टॉल्स का अवलोकन कर ख़रीददारी भी की व सभी की हौसलाफजाई की। वहीं फैशन शो में भी विविधता के नए रंग देखने को मिले। मुम्बई के संदेश नवलखा, एंकर शिल्पा भिंडे, मॉडल इलियास राउत व सूर्यदत्ता ग्रुप की उपाध्यक्ष डॉ सुषमा ने ज्यूरी के रुप में भाग लिया।  मुंबई की अनेक मॉडल्स ने खादी के वस्त्रों को पहनकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। अनेक प्रायोजकों के सहयोग से सूर्यदत्ता के इस फैशन शो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। डॉ सुषमा ने डॉ संजय चौरडिया ने, डॉ नमिता व सिद्धान्त चोरड़िया ने भी रैंप पर कैटवॉक किया।