शिव नवरात्रि के सातवे दिन भगवान महाकाल ने श्री उमामहेश के स्‍वरूप मे दर्शन दिये



उज्जैन। शिव नवरात्रि के सातवे दिन सायं पूजन के पश्चात बाबा महाकाल ने श्रीउमामहेश स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिये। इसके पूर्व प्रातः शासकीय पुजारी घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्रा‍हम्‍णों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ से किया गया तथा सायं पूजन के पश्चात बाबा श्री महाकाल को नवीन वस्त्र धारण करवाये गये। इसके अतिरिक्त मेखला, दुपट्टा, कटरा, मुकुट, छत्र, मुण्ड माला एवं फलों की माला आदि धारण कराई गई। शिवनवरात्रि के आठवे दिन, गुरूवार 20 फरवरी को भगवान श्री महाकालेश्‍वर श्री शिव तांडव रूप में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। शुक्रवार 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जावेगा। इस दिन भगवान श्री महाकालेश्‍वर का सतत जलधारा से अभिषेक होगा। दोपहर 12 बजे गर्भगृह में उज्‍जैन तहसील की ओर से पूजा की जावेगी व सायं 04 बजे होलकर एवं सिंधिया स्‍टेट की ओर से पूजन होगा। रात्रि में 11 बजे से गर्भगृह में भगवान श्री महाकाल का महा‍अभिषेक किया जावेगा। उसके पश्‍चात भगवान को पुष्‍प मुकुट धारण करवाया जावेगा। अगले दिन 22 फरवरी को दोपहर में 12 बजे भस्‍मार्ती होगी। जो वर्ष में एक बार ही दोपहर में होती है।