बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में शनिवार को सप्त शक्ति कमांड अलंकरण समारोह में जनरल ऑफिसर कमाडिंग इन चीफ दक्षिणी पश्चिमी कमांड परम विशिष्ट सेवा मैडल, विशिष्ट सेवा मैडल लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने एक युद्ध सेवा मैडल, 20 सेना मैडल (परम), 2 सेना मैडल (विशिष्ट सेवा) और 6 विशिष्ट सेवा मैडल प्रदान किये। पैराट्रूपर मुकुट बिहारी मीणा और सिपाही मंदीप सिंह को ऑपरेशनल गतिविधि के दौरान सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत पुरस्कार दिया गया। भारतीय सेना के राजस्थान जनसम्पर्क अधिकारी कर्नल सोम्बित घोष ने बताया कि अनंत विजय ऑडिटोरियम में अलंकरण समारोह के दौरान सैन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। साथ ही 21 यूनिटों को राष्ट्र एवं भारतीय सेना के लिए उनके अप्रतिम योगदान हेतु दक्षिणी पश्चिमी आर्मी कमांडर द्वारा यूनिट प्रशंसा पत्र से समानित किया गया। आर्मी कमांडर द्वारा यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर और सूबेदार मेजर द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया गया। इस मौके पर कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने सभी पुरस्कार विजेताओं को भारतीय सेना के लिए उनके अमूल्य योगदान की सराहना की।
सैन्यकर्मियों को वीरता, विशिष्ट सेवा मैडल व 21 यूनिटों को राष्ट्र-सेना के योगदान के लिए प्रशंसा पत्र