"नाकोड़ा के बाबा तुमको आना पड़ेगा.."


एसएनजेसी द्वारा संगीतमय भैरव भक्ति का आयोजन



बेंगलुरु। यह पिण्या स्थित प्लैटिनम सिटी अपार्टमेंट में रविवार को श्री नाकोड़ा जैन कॉन्फ्रेंस (एसएनजेसी) कर्नाटका के तत्वावधान में संगीतमय भैरव भक्ति का आयोजन किया गया। नाकोड़ा कॉन्फ्रेंस की भैरव भजन मंडली के सदस्यों द्वारा श्री नाकोडा पार्श्वनाथ के छाया चित्र के श्रृंगार, माल्यार्पण के साथ श्रीफल, नैवेद्य व प्रसाद का भोग लगाकर ज्योत की गई। सभी का स्वागत श्रीमती रतनीबाई गौतमचंद मेहता ने किया। रतनीबाई ने बताया कि नाकोड़ा कॉन्फ्रेंस की भजन मंडली के सदस्यों में अध्यक्ष वंशराज बोहरा के नेतृत्व में महामंत्री रोहित नाहटा, भरत रायसोनी, पुनीत हीरावत व  दीपक दंतेवाडिया सहित अनेक सदस्यों ने एक से बढ़कर एक संगीतमय भजन प्रस्तुत किए। नवकार मंत्र के सामूहिक जाप से शुरू हुए कार्यक्रम में श्री पार्श्वनाथ इकतीसा, श्री भैरव प्रार्थना, श्री पार्श्व भैरव चालीसा, भैरव स्तवन एवं आरती की गई। संगीतमय भजनों में झूमते हुए श्रद्धालुओं ने नाकोड़ा भैरव सुख कारी.., उंगली पकड़ मेरी चलना सिखाता है.., जब कोई नहीं आता मेरे दादा आते हैं..., झीणो झीणो उडे रे गुलाल..., भेरुनाथ की मूर्ति ऐसे चमके जैसे..., नाकोड़ा वाले से मेवा गढ़ वाले से मेरी करा दे मुलाकात..., नाकोड़ा के बाबा तुमको आना पड़ेगा डमडम डमरू बजाना पड़ेगा..., आओ जी नाकोडा भैरव नाथ नाकोड़ा वाले.. सहित अनेक प्रस्तुतियां दी। प्रेरणा मेहता ने बताया कि इस अवसर पर अरुण कोठारी, सुनीता जैन, गौतम छाजेड़, कोमला कृष्ण कुमार, एमएस कुमार सहित अनेक भैरव भक्त मौजूद रहे। सभी का आभार सुनील-अमित-मानवमेहता ने जताया।