मणिपुर सरकार ने आचार्य लोकेशजी को राजकीय अतिथि का दर्जा दिया


आचार्य लोकेशजी का समाज निर्माण में विशिष्ट योगदान : मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह


राज्यपाल व मुख्यमंत्री 15 फ़रवरी को राजभवन में अहिंसा विश्व भारती के कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे



इम्फाल। मणिपुर की राज्यपाल डॉ नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए ख़ुशी है कि अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य लोकेशजी मणिपुर प्रवास के दौरान मणिपुर राज्य के राजकीय अतिथि होंगे। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक प्रख्यात जैनाचार्य डॉ लोकेशजी को राजकीय अतिथि का दर्जा देने की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मणिपुर प्रदेश का सौभाग्य है कि अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जैनाचार्य डॉ लोकेशजी का इम्पाल में आगमन हो रहा है।वे यहाँ महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती वर्ष में मणिपुर राजभवन में अहिंसा विश्व भारती द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पिछले दिनों दिल्ली में आचार्य डॉ लोकेशजी से भेंट व चर्चा का अवसर मिला था। पूरे विश्व में उन्हें मानने वाले बड़ी संख्या में है। विश्व में अहिंसा शांति सदभावना व भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका महत्वपूर्ण योगदान है उनके मणिपुर आगमन से यहाँ के लोग भी लाभान्वित होंगे। अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य लोकेशजी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में मणिपुर राजभवन में 15 फ़रवरी को 11बजे अहिंसा विश्व भारती द्वारा एक विशेष सम्मेलन आयोजित होगा। राज्यपाल डॉ नजमा हेपतुल्ला एवं मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह 15 फ़रवरी  2020 को प्रात: 11बजे मणिपुर के राजभवन इम्फ़ाल में पहली बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती पर संबोधित करेंगे। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री इस अवसर पर अहिंसा विश्व भारती संस्था द्वारा द्वारा आयोजित सम्मेलन ‘महात्मा गांधी का मानवता के लिए समावेशी दृष्टिकोण’ का उदघाटन करेंगे। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी की शिक्षाओं को जन-जन तक ले जाने के उद्देश्य से अहिंसा विश्व भारती संस्था द्वारा महात्मा गाँधी के 150वें जन्म जयंती वर्ष पर देश के विभिन्न प्रान्तों में 25 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसी शृंखला का आखिरी कार्यक्रम अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय पर आयोजित होगा। उन्होने कहा अहिंसा विश्व भारती द्वारा आयोजित इसी शृंखला के  प्रथम कार्यक्रम का उदघाटन भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविन्द द्वारा किया गया था। इस अवसर पर कार्यक्रम के समन्वयक भक्ताकुमार व सोहन गिरी ने बताया कि इम्फ़ाल में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियां ज़ोर शोर से हो रही हैं एवं लोगों में अभूतपूर्व उत्साह है।