लगातार चार पीढिय़ों में वर्दी का रिकॉर्ड, पुष्पेंद्र सिंह संभालेंगे बीकानेर बीएसएफ डीआईजी की कमान


बीकानेर, 14 फरवरी। यूएस के कैलिफोर्निया के लॉस एंजेल्स में विश्व पुलिस एंड फायर गेम्स में गोल्ड मैडल हासिल कर यूएस में भारत की शान बढ़ाने वाले राजस्थान निवासी पुष्पेंद्र सिंह राठौर अब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के बीकानेर सैक्टर मुख्यालय में डीआईजी की कमान संभालेंगे। बीएसएफ के कठिन से कठिन इलाकों आसाम, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब सहित अनेक जगहों पर ड्यूटी कर चुके राठौर शानदार गोल्फ प्लेयर के साथ-साथ बॉस्केटबॉल के प्लेयर भी है। परदादा के वर्दी में रहने के दौरान ही 1934 में दादा जसवंत सिंह (जसजी) ने डीएसपी रैंक में स्टेट पुलिस ज्वॉइन कर ली। दादाजी के रिटायर होने से पहले 1957 में पिता श्यामसुंदर सिंह ने राजस्थान आम्र्ड फोर्स ज्वाइन कर ली। 1965 में बीएसएफ  की स्थापना हुई तो उन्हें बीएसएफ भेज दिया गया। 1988 में पिता के रिटायर होने से पहले 1987 में पुष्पेन्द्र सिंह ने बीएसएफ  ज्वॉइन कर ली। परदादा के पिताजी भी ब्रिटिश फौज में थे इस तरह उनके परिवार में चार पीढिय़ों के लगातार से वर्दी में रहने का रिकॉर्ड भी है।


33 साल की बीएसएफ ड्यूटी में जीते कई अवार्ड
33 साल की बीएसएफ  ड्यूटी के दौरान गेम्स के अलावा भी पुष्पेन्द्र सिंह कई अवार्ड चीत चुके हैं। 1990, 1993, 1997 और 1998 में 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में बीएसएफ  की टीम को उन्होंने कमांड किया।