हिमाचल राज्यपाल दत्तात्रेय से मिले विफा पदाधिकारी


शिमला/जयपुर। हिमाचल राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से विप्र फाउंडेशन (विफा) के पदाधिकारी मिले व विफा के दशाब्दी वर्ष  की विवरणिका भेंट की। साथ ही राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता एवं स्वजातीय गतिशीलता के उद्देश्यों को लेकर क्रियाशील ब्राम्हण समाज के वैश्विक संगठन की विविध गतिविधियों से राष्ट्रीय महामंत्री डॉ पवनकुमार पारीक ने अवगत कराया। विप्र फाउंडेशन के उद्देश्यों, योजनाओं एवं क्रियाकलापों की सम्पूर्ण जानकारी दी । इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के सूचना व प्रोधिगिकी प्रभारी डॉ जगदीश पारीक, अति-विशिष्ट सदस्य नरेन्द्र हर्ष, हिमाचल के बलबीर शर्मा व कृष्णा हर्ष भी उपस्थित थे। नरेन्द्र हर्ष ने श्रीनाथजी के आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद भेंट किया। डॉ पारीक ने बताया कि राज्यपाल ने जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सलेंसी के उदघाटन समारोह में आने के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर उन्होंने स्वीकृति भी प्रदान की। इस दौरान प्रिसेंटिव हेल्थ के कार्य को हिमाचल को पहला प्रदेश बनाने के लिए हेल्प इंडिया को भी निर्देश दिया। न्यूरो साइंस व मेटास्किल को कोर्स में लागू करने के विषय में शिक्षा प्रिंसिपल सेक्रेटरी से मुलाकात करवाई तथा आर्थिक स्वालंबन बनाने की योजना की सराहना की।