एसएचएस के विद्यार्थियों का सुयश


बीकानेर। संभाग मुख्यालय की शिक्षा हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने हिंदी उत्कर्ष मंडल दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2019-20 के प्रथम चरण की परीक्षा में 4 विद्यार्थियों ने गौरवान्वित किया है। इनमें एक छात्रा ने स्वर्ण व 3 विद्यार्थियों ने कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। स्कूल की प्राचार्य सीमा वालिया ने बताया कि कक्षा 8 की छात्रा रिधिमा शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि कक्षा 4 के रॉनक शर्मा, कक्षा 6 के पार्थ शर्मा व कक्षा 9 के रामनिवास बिश्नोई ने कांस्य पदक जीता। इनके सुयश पर एसएचएस के चेयरमैन रोचक गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सम्मान किया। साथ ही इन सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद प्रदान किया।