बिग बॉस फेम प्रिंस नरूला और युविका चौधरी 16 को आएंगे जोधपुर



जोधपुर । भारतीय मॉडल और बिग बॉस फेम, नच बलिए के विनर रहे प्रिंस नरूला और युविका चौधरी 16 फरवरी को एक सैलून की ओपनिंग करने जोधपुर आ रहे है, इनफिनिटो इवेंट की डायरेक्टर हिना ने बताया कि बिग बॉस फेम और नच बलिए के विनर रहे प्रिंस नरूला एवं युविका चौधरी को आज बच्चा बच्चा जानता है, वे किसी परिचित के मोहताज नही है, उनके क्रेज को देखते हुए सरदारपुरा जोधपुर में एक निजी सैलून का उद्घाटन करने के लिए उनको विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है, प्रिंस नरूला एक भारतीय मॉडल में भी, ये युवाओं के लिए मॉडलिंग में प्रेरणा है उनको देखकर कई लोग मॉडल बने, उनके जोधपुर में आने को लेकर हिना, डॉ स्मिता शाह, विवेक शाह, राजीव बालानी, कल्पना जालानी, आदि तैयारियों में जुटे हुए है।