आशीष व्यास के 19 गेंदों में विस्फोटक 55 रन, मैन ऑफ द मैच के साथ जीता मैच


बीकानेर, 17 फरवरी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल द्वारा सोमवार को डीआरएम कप-2020 का खेलकूद अधिकारी सुनील मेहला व वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक की मौजूदगी में फुटबॉल का फाईनल मैच व क्रिकेट के मुकाबले खेले गए। आज खेले गए क्रिकेट के मैच वित्त विभाग व कार्मिक विभाग के मध्य खेला गया, जिसमें कार्मिक विभाग विभाग विजयी रहा। वित्त विभाग ने अपनी इस पारी में 9 विकेट पर 85 रन बनाए । इसके जवाब में कार्मिक विभाग ने 86 रन 3 विकेट खोकर ही यह मैच जीत लिया। इसमें 22 रन बनाने वाले मघाराम मैन ऑफ  द मैच रहे। वहीं दूसरा सबसे विस्फोटक मैच वाणिज्य  शाखा व रेलवे वर्कशॉप के मध्य खेला गया, जिसमें वाणिज्य शाखा के तीन विकेट पर 138 रनों में आशीष व्यास ने विस्फोटक रूप से खेलते हुए मात्र 19 गेंदों पर 55 रन बना कर आउट हुए। दूसरे सफल बल्लेवबाज अमित ठाकुर रहे जिन्होंने 45 रनों का अविजित योगदान दिया। जवाब में रेलवे वर्कशॉप ने अपनी इस पारी में नौ विकेट पर 83 रन बना सकी तथा वाणिज्य विभाग ने यह मैच जीत लिया। इसमें मात्र 19 गेंदों पर 55 रन बनाने वाले आशीष व्यास को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं आज फुटबॉल का फाईनल मैच परिचालन व यांत्रिक शाखा के मध्य खेला गया। जिसमें यांत्रिक शाखा 1-0 से  विजयी रही। इसमें मैन ऑफ द मैच राम लाल जाट रहे।