आईपीएस बिश्नोई ने भारतीय पुलिस सेवा में पदौन्नति के बाद संभाला कार्यभार


बीकानेर। भारतीय पुलिस सेवा में पदौन्नति मिलने के बाद बुधवार को आईपीएस देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने कमांडेंट तीसरी बटालियन आरएसी के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। बटालियन के क्वार्टर गार्ड पर तैनात गार्ड द्वारा सलामी दी गई तथा प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया। कार्यालयों का निरीक्षण कर कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बिश्नोई ने इस दौरान बटालियन के अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की तथा पदौन्नति पर कार्य ग्रहण के सम्बन्ध में महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर से शिष्टाचार वार्तालाप कर दिशा-निर्देश प्राप्त किए। इसके उपरांत बीकानेर कलेक्टर, आईजी पुलिस सहित उच्चाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात भी बिश्नोई ने की।