श्रीमुनिसुव्रतस्वामी-राजेन्द्रसुरीजी जिनमंदिर का रजत उत्सव 5 फरवरी से


श्रीमुनिसुव्रतस्वामी-राजेन्द्रसुरीजी जिनमंदिर का रजत उत्सव 5 फरवरी से


बेंगलुरु। श्री मुनिसुव्रत-राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर टेम्पल ट्रस्ट के तत्वाधान में कर्नाटक प्रांत की राजधानी फूलो की नगरी बेंगलोर नगर की धन्य धरा पर एवन्यु रोड स्थित श्रीमुनिसुव्रतस्वामी राजेन्द्रसूरिजी जिन मंदिर की 25वी ध्वजारोहण निमिते भव्य रजत जयंती महामहोत्सव 5 फरवरी से 7 फरवरी तक धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। त्रिदिवसीय इस आयोजन को लेकर अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा बेंगलोर के पदाधिकारियों की एक मीटिंग यहां आयोजित हुई। अध्यक्ष डूंगरमल चोपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में पावनकारी निश्रा राष्ट्रसंत आचार्यश्री पद्मसागरसूरीष्वरजी म.सा.के शिष्यरत्न मधुरवक्ता आचार्यश्री देवेंद्रसागरसूरीश्वरजी, साध्वीवर्याश्री सूर्योदयाश्रीजी म.सा.आदि ठाणा-3 के सानिध्य में अगले माह के बुधवार को प्रात:6-00 बजे भक्तामर पाठ से प्रारंभ होगा। उसके बाद गुरुगुण इकतीसा व गुरुदेव का प्रवचन तथा दोपहर 2 बजे पार्श्वनाथ कल्याणक पूजा होगी। चोपड़ा ने बताया कि अगले दिन गुरुवार प्रात: 6 बजे श्री भक्तामर पाठ एवं गुरुगुण इकतीसा  व श्री गुरु महाराज की अष्टप्रकारी पूजा तथा आचार्यश्री का प्रवचन होगा, दोपहर 2 बजे से श्री मुनिसुव्रतस्वामी महापूजन तथा शाम को परमात्मा की लाखेंनी अंगरचना एवं भक्ति भावना की प्रस्तुतियां दी जाएगी। डूंगरमल चोपडा ने बताया कि आयोजन के समापन दिवस पर 7 फरवरी को प्रात: 7.30 बजे अट्ठारह अभिषेक, 9 बजे से सत्तरभेदी पूजा एवं 10 बजे 25वीं ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने तीन दिनों के पुण्यार्जन के इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालुओं से भाग लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि तीनों दिन शाम को बेंगलुरु के सुप्रसिद्ध मंडलों द्वारा भक्तिमय प्रस्तुतियां दी जाएगी।