उज्जैन, 15 जनवरी। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु पधारे अहमदाबाद निवासी जालूराम प्रभूराम चौधारी के द्वारा श्री क्षेत्र अवंतिकापुरी तीर्थ पुरोहित पं. रमाकान्त जोशी की प्रेरणा से रूपये 01 लाख 31 हजार का चेक श्रीमहाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक एसएस. रावत को दिया गया। श्रद्धालु दानदाता द्वारा मंदिर की व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्थाओं को सराहा तथा रावत द्वारा दानदाता को मंदिर की योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ प्रदीप जैन, मंदिर प्रबंध समिति सदस्य आशीष पुजारी आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि श्रीमहाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में भक्त अपनी इच्छा व मनोकामना पूर्ण होने पर अपनी श्रद्धानुसार भगवान श्रीमहाकालेश्वर को वस्तु, रूपये आदि भेंट स्वरूप अर्पित करते हैं। साथ ही श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार दान करके पुण्य कमाते हैं। समय–समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/ पुरोहितों/ मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है।
श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में 1 लाख से अधिक की राशि दान में प्राप्त