श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में अध्ययनरत छात्रों को कैरियर की दी जानकारी


उज्जैन। शासन के उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय को उच्च शिक्षा में छात्र-छात्राओं को अधिकतम प्रवेश दिलाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत शासकीय भीमराज रूईयां संस्कृत महाविद्यालय के प्रोफेसर सीमा शर्मा, डॉ.गणेशप्रसाद द्विवेदी, श्रीमती अंजना नागर,  एसके मेहता ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में अध्ययनरत छात्रों को उच्च शिक्षा विभाग की योजना, महाविद्यालय के पाठ्यक्रमों की जानकारी तथा उनके कैरियर के अवसर की जानकारी साझा की तथा संस्थान में अध्ययनरत छात्रों को शिक्षा सत्र 2020-21 में संस्कृत महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में अध्ययन हेतु प्रवेश लेने का आग्रह किया गया। इस आशय की जानकारी संस्था के प्रभारी प्राचार्य पीयूष त्रिपाठी द्वारा दी गई।