उज्जैन। श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में आगमी माह 21 फरवरी 2020 को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जावेगा। जिसकी पूर्व तैयारियां शुरू हो चुकी है। जिसमें श्रीमहाकालेश्वर मंदिर के शिखर की पुताई का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसी श्रृंखला में श्रीमहाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर उज्जैन विकास प्राधिकरण प्रयास एवं निपॉन (Nippon paint) पेन्ट के स्टेट हेड श्री मनोज वर्मा के माध्यम से नि:शुल्क पेन्ट उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त श्रीमहाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप के सिविल कार्य के ठेकेदार दिनेश कुमार शुक्ला द्वारा शिखर पुताई की लेबर का कार्य पूर्णत: नि:शुल्क किया जा रहा है। निपॉन पेन्ट कंपनी द्वारा उच्चश्रेणी का वेदर बॉण्ड एड्वांस पेन्ट उपलब्ध कराया गया है । जो सिलीकॉन बेस पेन्ट होने के साथ इकोफ्रण्डली होकर हीट बेन टेक्नोलॉजी में बना है। इसके अतिरिक्त यह पेन्ट एन्टी एलगल (काई) व एन्टी फंगल (फफूंद) है। इसके दो कोट लगाई जा रही है। इसके पूर्व मल्टी परपज वॉल सेलर (प्राईमर) लगाया जा रहा है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर पेन्ट का कार्य प्रारंभ