यूपी के डिप्टी सीएम का नचिकेता गुरुकुल में संबोधन
जयपुर। यूथ फाउंडेशन द्वारा संचालित नचिकेता गुरुकुल द्वारा आयोजित विचार संगोष्ठी में उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षा राष्ट्र के आर्थिक, सामाजिक विकास का शक्तिशाली साधन है, शिक्षा राष्ट्रीय सम्पन्नता एवं राष्ट्र कल्याण की कुंजी है। उन्होंने कहा कि व्यापक अर्थ में शिक्षा किसी समाज में सदैव चलने वाली सोद्देश्य सामाजिक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा मनुष्य की जन्मजात शक्तियों का विकास, उसके ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि एवं व्यवहार में परिवर्तन किया जाता है और इस प्रकार उसे सभ्य, सुसंस्कृत एवं योग्य नागरिक बनाया जाता है। उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री शर्मा ने नचिकेता गुरुकुल के प्रकल्प को भी खूब सराहा। देवस्थान बोर्ड के चेयरमैन एसडी शर्मा व भारत सरकार में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल राजदीपक रस्तोगी ने गुरुकुल के छात्रों को सफलता के गुर बताये। संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ पवन पारीक ने नचिकेता गुरुकुल की वर्तमान व भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। संस्थान के अध्यक्ष नरेन्द्र हर्ष ने अतिथियों व विधार्थियों के परिचय के साथ आभार व्यक्त किया। सचिव देवेंद्र कुमार ने मंच संचालन के साथ भवन व भूमि के लिए प्रयासों से अवगत करवाया। संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष पंत, महिला अध्यक्ष डॉ ज्योति जोशी, डॉ जगदीश पारीक, जयंतीलाल खंडेलवाल, समन्दर सिंह व रोहित रूवाटिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। नचिकेता के पदाधिकारियों ने अतिथियों का सत्कार भी किया।