बीकानेर। भारत विकास परिषद द्वारा रीजनल हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन अलवर में आयोजित हुआ। परिषद की मीरा शाखा की अध्यक्ष डाॅ.दीप्तिी वाहल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर की ओर से शाखा सदस्या श्रीमती छवि गुप्ता, राहुल गुप्ता व श्रीमती पद्मा जोशी मय टीम के शामिल हुए थे। प्रतियोगिता में जया शर्मा व चंचल जाजड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर वैजयंती जीती। ये बीकानेर भी आयोजित प्रांतीय प्रतियोगिता में विजेता रहे थे। बीकानेर आगमन पर शाखा सदस्यों द्वारा विजेता टीम के सदस्यों का स्वागत सत्कार किया गया। मीरा शाखा की संरक्षक श्रीमती शशि नरेश चुघ ने छात्राओं की इस उल्लेखनीय जीत पर सभी को बधाई दी।
रीजनल प्रतियोगिता में विजेता रही मीरा शाखा की टीम